इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई दर्शकों की वापसी, 18 हजार लोग देख पाएंगे मैच
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 10 जून से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 18 हजार फैन्स को परमीशन मिली है. सरकार ने दूसरे ट्रायल के तौर पर 18 हजार फैन्स को आने की मंजूरी दे दी है, जो मैदान की क्षमता का 70 प्रतिशत है.
मैदान पर एंट्री करते हुए टाइम फैन्स को निगेटिव टेस्ट की 24 घंटे पहले की रिपोर्ट दिखानी होगी. मैदान पर आने वाले सभी लोगों की आयु 16 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
लॉर्ड्स में 2 जून से खेले जाना वाला पहला टेस्ट इसका हिस्सा नहीं है. इस कारण एमसीसी ने इस दौरान युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की बात बोली है.
सरकार और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच इसे लेकर सहमति बन गयी है. वही कोरोना काल में काउंटी क्रिकेट में भी फैन्स को आने की मंजूरी मिल चुकी है.
एजबेस्टन स्टेडियम के सीईओ स्टुअर्ट केन ने बोला कि ये बड़ा स्टेडियम अपने आप में अलग है. हमारे पास अनुभवी ऑपरेशनल टीम है. उन्होंने बोला कि हम हमेशा इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आशान्वित हैं. ये हजारों फैन्स के लिए खुशी की बात है जो इस दौरान स्टेडियम में मैच देख सकेंगे.
बताते चले कि इंग्लैंड के साउथम्पटन मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच होना है. इस दौरान 4 हजार फैन्स को आने की मंजूरी होगी जबकि 2 हजार टिकट आईसीसी के स्पॉन्सर्स को मिलेंगे.
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए 2 जून को निकलने वाली है. टीम वहां फाइनल के अलावा इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. भारतीय टीम अभी मुंबई में आइसोलेशन में है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos