व्यापार

अमेरिकी शेयर बाजारों में रौनक से घरेलू मार्केट में तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को जहां गिरावट रही वहीं अमेरिकी शेयर बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 168 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ तो अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस 1.40 प्रतिशत या 435.98 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 2.14 प्रतिशत की उछाल रही। कारोबार के अंत में 246.99 अंकों की छलांग के साथ 11791.90 पर और एसएंडपी 71.68 अंक या 1.83 अंक ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ।

बता दें वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बुधवार को बैंक शेयरों में नुकसान से घरेलू बाजार नीचे आया। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 168.08 अंक की गिरावट के साथ 59,028.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 474.1 अंक तक नीचे चला गया था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,144.53 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.20 अंक की गिरावट के साथ 17,624.40 अंक पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button