28 नवंबर को होगा मंगल का उदय, धन आगमन के मार्ग खुलेंगे
नई दिल्ली: भूमि, भवन, स्थायी संपत्ति और धन प्रदाता तथा साहस, बल, पराक्रम प्रदान करने वाला मंगल 28 नवंबर 2021 रविवार को प्रात: 9.31 बजे उदय हो रहा है। किसी भी ग्रह के अस्त होने का अर्थ है उसके पूर्ण प्रभाव से वंचित रह जाना और उदय होने का अर्थ है उस ग्रह का प्रभाव जातक को पूरी तरह मिलना। मंगल 16 अगस्त 2021 से अस्त चल रहे थे। मंगल के अस्त होने से इससे जुड़े प्रभावों में कमी आई।
जिन जातकों की कुंडली में मंगल शुभ अवस्था में होगा उन्हें अस्त होने के दौरान अनेक प्रकार की धन और पराक्रम से जुड़ी परेशानियां आई होंगी और जिनकी कुंडली में मंगल क्रूर फल दे रहा होगा उन्हें मंगल के अस्त होने की अवधि में उसके बुरे प्रभाव से राहत मिली होगी।
अब मंगल 28 नवंबर को तुला राशि में उदय हो रहे हैं। इसलिए जिनकी कुंडली में मंगल शुभ होंगे उन्हें इसके शुभ फल मिलने लगेंगे और जिनकी कुंडली में मंगल अशुभ फलकारक होंगे उन्हें एक बार फिर धन से जुड़ी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।