लुटेरों ने मचाया आतंक, ड्यूटी से घर लौट रहे आर्किटैक्ट को बनाया निशाना
खन्ना : शहर के जी.टी. रोड पर नई आबादी चौक के पास एक आर्किटैक्ट से मारपीट कर 2 लुटेरों ने 4 हजार रुपए लूट लिए। लुटेरों ने मोबाइल लूटने की कोशिश भी की लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। सिटी थाना में शिकायत देने पहुंचे अनमोल निवासी अमलोह रोड खन्ना ने बताया कि वह समराला रोड पर एक फर्म में आर्किटैक्ट के तौर पर काम करता है।
आज शाम को जब वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहा था तो नई आबादी चौक के पास 2 नौजवानों ने उसके साथ एक षड्यंत्र के तहत बहस करनी शुरू कर दी। इसी दौरान इन दोनों लुटेरों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जेब से 4 हजार रुपए निकाल लिए।
अनमोल व उसके परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई आरंभ कर दी थी। पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर जाकर आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। कैमरों की फुटेज से लुटेरों की पहचान कर उन्हें जल्द काबू किया जाएगा।