लखनऊ (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते कहा कि पुलिसकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा।
उन्होंने कहा कि कर्तव्य पक्ष पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों ने अपरिमित साहस और अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों को निर्वहन किया।
श्री योगी ने ट्वीटकर कहा “जनपद कानपुर में ‘कर्तव्य पथ’ पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले 08 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि। शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, उ.प्र. उसे कभी भूलेगा नहीं। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”
जनपद कानपुर में 'कर्तव्य पथ' पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले 08 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 3, 2020
शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, उ.प्र. उसे कभी भूलेगा नहीं। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर गुरुवार देर रात पुलिस उपाधीक्षक बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बिठूर,चौबेपुर, शिवराजपुर थानों की पुलिस टीमें अपराधी विकास दुबे को पकड़ने विकरु गांव पहुंची थी। घेराबंदी करते हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। इसी बीच बदमाशों ने छत पर चढ़कर पुलिस पर गोलीबारी शुरू दी।
इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक बिल्हौर देवेंद्र कुमार मिश्र के अलावा शिवराजपुर के थाना प्रभारी महेश यादव,मंधना चौकी प्रभारी अनूप कुमार, शिवकराजपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक नेबूलाल,चौबेपुर थाने में तैनात कांस्टेबल सुल्तान सिंह ,बिठूर थाने में तैनात कांस्टेबल राहुल,जितेंद्र और बबलू शहीद हो गये। इस घटना में सात पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस की मुखबरी करने वालों की जल्द होगी पहचान : प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों पर धोखे से वार करने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके साथियों को पुलिस छापे की जानकारी मुहैया कराने वाले मुखबिर का जल्द पता लगा लिया जायेगा।
कानपुर के चौबेपुर में एक दुस्साहिक वारदात में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ गांव वालों से भी बातचीत कर घटना की जानकारी ली हर फिर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिस्ट्रीशीटर की तलाश में कानपुर देहात तथा पास के जिलों में लगातार छापेमारी चल रही है। जिले की सीमाओं को सील करने के साथ हर वाहन की चेकिंग की जा रही है और हर हाल में हिस्ट्रीशीटर बदमाश उनकेे साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।