शिक्षा

इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी, 21 नवंबर को है एग्जाम

UPSC ESE 2021 मुख्य परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है. प्रीलिमनरी परीक्षा क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम 21 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा या UPSC ESE 2021 मुख्य परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जो प्रीलिमनरी परीक्षा को पास कर चुके हैं. आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ले सकते हैं. गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा UPSC द्वारा रविवार-21 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.

UPSC ESE 2021 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 18 जुलाई 2021 को आयोजित की गई थी. प्रीलिमनरी परीक्षा का परिणाम 7 अगस्त 2021 को घोषित किया गया था. वहीं मुख्य परीक्षा के लिए 1539 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. वैकेंसी की कुल संख्या 215 है और ये परीक्षा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग के लिए आयोजित की जाएगी.

UPSC मुख्य परीक्षा 300 मार्क्स के लिए 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को ध्यान दें कि परीक्षा पेपर I और II के लिए आयोजित की जाएगी. इस प्रकार, मुख्य परीक्षा के कुल मार्क्स् 600 होंगे. बता दें कि UPSC प्रारंभिक परीक्षा 2021 को 500 मार्क्स के लिए आयोजित किया गया था.

मुख्य परीक्षा दिल्ली, लखनऊ, शिलांग, कोलकाता और कई अन्य परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र का अलॉटमेंट आयोग द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाता है. मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. पर्सनल इंटरव्यू या पर्सनल टेस्ट में 200 मार्क्स का वेटेज होता है. इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

Related Articles

Back to top button