राज्यस्पोर्ट्स

कल जारी हो सकता है आईपीएल के दूसरे फेज का शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इसी बीच बीसीसीआई सोमवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर फैसला कर सकती है.

आईसीसी ने बीसीसीआई को इस मामले में अपना फैसला बताने के लिए 28 जून तक का टाइम दिया था और बीसीसीआई टी20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा बीसीसीआई सोमवार को आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का शेड्यूल भी घोषित कर सकती है.

ये भी पढ़े : 19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल, अक्टूबर में इस दिन होगा फाइनल

आईपीएल 2021 का दूसरा फेज 17 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होगा. जबकि टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में होगा.

ये भी पढ़े : यूएई में शिफ्ट हुआ टी-20 विश्वकप, इस तारीख से होगी शुरुआत !

एक समाचार एजेंसी से बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बोला कि, हमारे देश में कोरोना की वजह से हम टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर सकते हैं. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, प्लेयर्स का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है. इससे पहले बोर्ड ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज को आगे बढ़ाने के पीछे मानसून का हवाला दिया.

इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को बीसीसीआई टी-20 विश्व कप के भारत से यूएई शिफ्ट करने की घोषणा के बाद आईपीएल 2021 के शेड्यूल की घोषणा कर सकता है.

वैसे भारत में कोरोना की सेकंड वेव के बीच हुए आईपीएल 2021 के बायो बबल में कोरोना के मामले निकलने के बाद मई के पहले हफ्ते में पोस्टपोन किया गया था. आईपीएल 2021 के पहले फेज में 29 मैच हुए थे.

इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी प्लेयर्स की आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में उपलब्धता को लेकर कल फैसला होने की संभावना नहीं है क्योंकि बीसीसीआई अभी इस मामले में अन्य क्रिकेट बोर्डों से बात कर रहा है.

 

Related Articles

Back to top button