स्पोर्ट्स

दूसरा वन डे कल, ‘करो या मरो’ के समर में फंसी टीम इंडिया की डगर

स्पोर्ट्स डेस्क : सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला जायेगा. कल के इस मैच में विराट और टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. पहले वनडे में मिली हार के बाद विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया को दूसरे वनडे में जीत हासिल करनी ही होगी नही तो वनडे सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्ज़ा हो जायेगा.

इससे पहले पिछले वनडे में टीम इंडिया को 66 रनों से हारी थी. इस हार के चलते टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गयी. ऑस्ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया की कमजोरियों का भरपूर फायदा मिला है. ग्राउंड पर टीम इंडिया के गेंदबाजों का उम्मीद का अनुसार अच्छा नहीं है और टीम इंडिया की फील्डिंग विफल है.

वही टीम इंडिया के पास बेहतर ऑलराउंडर नहीं है. पहले वनडे में हार्दिक पंड्या ने 76 गेंदों में 90 रन की पारी खेली लेकिन वो उस मुकाबले में बतौर गेंदबाज नहीं थे. चोटिल होने के चलते हार्दिक पंड्या गेंदबाजी नहीं कर रहे है. उन्होंने साफ किया कि वो अभी गेंदबाजी करने के हालात में नहीं हैं और टी20 विश्वकप से पहले गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. वही टीम में कोई ऑलराउंडर भी नहीं है तो मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकने को तैयार गेंदबाज के तौर पर टीम के पास जडेजा का ही विकल्प है.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की लय से टीम इंडिया की चिंता बढ़ी है. वैसे शमी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार है लेकिन अगर जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी को अपना दम दिखाना होगा. पहले मैच में चहल और सैनी ने 20 ओवरों में 172 रन दिए. हालांकि चहल ने ग्राउंड छोड़कर चले गये थे.

कहा जा रहा है कि चहल चोटिल है तो सैनी की कमर में खिंचाव है लेकिन अगर ये दोनों गेंदबाज रेस्ट पर रहे टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर या कुलदीप को चांस मिल सकता है. सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे खेला जायेगा.

टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, डैनियल सैम्स, मैथ्यू वेड

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button