बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल बाधित, भारत के 2 विकेट पर 62 रन
स्पोर्ट्स डेस्क : टी नटराजन (तीन विकेट) और वॉशिंग्टन सुंदर (तीन विकेट) और शार्दुल ठाकुर (तीन विकेट) की गेंदबाजी के चलते ब्रिसबेन में हो रहे सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 369 रनों पर ऑलआउट हो गयी. इसके बाद चायकाल तक भारत ने पहली पारी में 2 विकेट पर 62 रन बनाये थे फिर बारिश के चलते खेल नहीं शुरू हो पाया.
उस समय चेतेश्वर पुजारा 8 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर क्रीज पर थे. अभी ऑस्ट्रेलिया से भारत 307 रन पीछे है. हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल (7) रन पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. इसके बाद रोहित शर्मा ( 44 ) 100वां टेस्ट खेल रहे नाथन लियोन की गेंद पर मिशेल स्टार्क को कैच थमा बैठे.
इसके बाद दूसरा विकेट गिरा फिर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला.इससे पूर्व आस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन से आगे खेलना जारी किया लेकिन टीम पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हो गयी. हालांकि बारिश के चलते चायकाल के बाद खेल न होने की भरपाई तीसरे दिन आधे घंटे पहले मैच शुरू करके की जाएगी.
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने युवा कैमरून ग्रीन ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया. दूसरे दिन पेन ने अपने टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक जड़ा. और 102 गेंद पर 6 चौकों से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.
टिम पेन (50) के शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमाने के बाद अगले ओवर में कैमरून ग्रीन (47) को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया. इसके बाद कमिंस (2) शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट और लियोन (24) वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हो गये.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos