आज आएगी लाड़ली बहना की दूसरी किस्त, इंदौर में होगा रोड शो
भोपाल : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त आज सोमवार को प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में एक लाख बहनों की मौजूदगी में यह राशि ट्रांसफर करेंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना सेना को शपथ भी सीएम शिवराज दिलाएंगे जिसमें महिलाओं से संबंधित योजनाओं की निगरानी और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा का वचन सेना में शामिल होने वाली सदस्यों से लिया जाएगा।
इंदौर में आज सोमवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर इलैया राजा टी और अन्य अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल और अन्य स्थानों की विजिट की गई है। यहां लाड़ली बहना सम्मेलन के पहले रोड शो होगा जिसमें लाडली बहनें परम्परागत वेशभूषा में मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेंगी। साथ ही 11 हजार लाड़ली बहनें लाठी संग रहकर अपने सशक्तिकरण का प्रदर्शन भी करेंगी। बारिश को देखते हुए कार्यक्रम के लिए विशाल वाटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है।
कार्यक्रम स्थल पर मंच से मुख्यमंत्री लाडली बहनों को संबोधित करेंगे और उनका सम्मान करेंगे। साथ ही वह लाडली बहनों के खाते में द्वितीय किस्त का अंतरण भी करेंगे। मंच से मुख्यमंत्री लाडली बहना सेना के सदस्यों को शपथ भी दिलाएंगे। वे प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। बहनों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को 101 फीट की विशाल राखी भी भेंट की जाएगी।
लाड़ली बहना सेना की सदस्य महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम बनेंगी। जिन हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना है उनके लिए लाड़ली बहना सेना की सदस्य नेतृत्वकारी भूमिका का निर्वहन करेंगी। नागरिकों को सजग बनाने, सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति और महिला अत्याचार के मामलों को नियंत्रित करने में भी लाड़ली बहना सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।