लखनऊस्पोर्ट्स

चुनिंदा 12 टीम दिखाएंगी कमाल, 39वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू हाॅकी 18 से

लखनऊ । पिछले संस्करण की विजेता इंडियन आयल दिल्ली सहित देश की चुनिंदा 12 टीमों में शामिल स्टार हाॅकी खिलाड़ी लखनऊ में  20 अक्टूबर से शुरू हो रही 39वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी हाॅकी प्रतियोगिता में विजेता ट्राफी के लिए प्रतिस्पर्धा करती दिखेंगे। यूपी खेल विभाग के तत्वावधान में होने वाली इस प्रतियोगिता को हाॅकी इंडिया से ए ग्रेड मिला हैं जिसमें कुल 4,10,000 रूपए की इनामी राशि दांव पर होगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव के अनुसार पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम पर लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को चार पूलों में बांटा गया है। प्रत्येक पूल की विजेता टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में खेल विभाग द्वारा संचालित हाॅकी छात्रावास की भी एक समन्वित यूपी हास्टल इलेवन टीम भी खेलेगी। प्रतियोगिता का फाइनल 25 अक्टूबर को होगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल इस प्रतियोगिता में इंडियन आयल दिल्ली विजेता, साई लखनऊ उपविजेता व सीएजी दिल्ली तीसरे स्थान पर रही थी।
प्रतिभागी टीमेंः-
पूल एः इंडियन आयल दिल्ली, साई भोपाल, एनसीआर इलाहाबाद, पूल बीः सीएजी दिल्ली, एचएफबी एनसीआर हरियाणा, एयर इंडिया दिल्ली, पूल सीः आर्मी इलेवन, यूपी हास्टल इलेवन, सीसीएससी स्पोट्र्स बोर्ड दिल्ली, पूल डीः पीएनबी दिल्ली, साई भुवनेश्वर, ईस्टर्न रेलवे कोलकाता,
प्राइजमनीः-विजेता, दो लाख, उपविजेताः एक लाख, तृतीय स्थानः 50 हजार, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः 20 हजार, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, पफुलबैक, फारवर्ड व हाॅफ (प्रत्येक को) 10-10 हजार रूपए।

Related Articles

Back to top button