राज्यस्पोर्ट्स

बजरंग पुनिया की चोट की गंभीरता के बारे में इस दिन पता चलेगा

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक की मेजबानी में अब कम टाइम बचा है इसी बीच रुस में एक टूर्नामेंट में भाग ले रहे पहलवान बजरंग पूनिया को चोट लग गयी है.

इसके बाद बजरंग पूनिया ने आश्वस्त किया कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी है लेकिन उनके दाहिने घुटने को हुए नुकसान के बारे में सोमवार को जानकारी मिलेगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि सूजन (और दर्द) कम होने में कम से कम 48 घंटे लगते हैं.

ये भी पढ़े : ओलंपिक में इस बार खेलेंगे 9 भारतीय बॉक्सर, इनसे है उम्मीद

बजरंग ओलंपिक के लिए भारत के बड़े पदक दावेदारों में से एक है और वो पिछले एक महीने से रुस में प्रैक्टिस कर रहे हैं. बजरंग रुस में एक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यूरोपीय अंडर -23 के रजत पदक चैंपियन अबुलमाजिद कुदीव के खिलाफ प्रतिस्पर्धा में दाहिना घुटना चोटिल कर बैठे.

कुदीव ने बाउट के पहले दौर में ही बजरंग का दाहिना पैर जकड़ कर अचानक खींच लिया. बजरंग के दाहिने घुटने पर इसका प्रभाव पड़ा और वो लंगड़ाने लगे.

उन्होंने उसी टाइम मैच से हटने का फैसला लिया. बजरंग ने कैसपियस्क (रुस) से एक समाचार एजेंसी को बोला कि, मैं ठीक हूं. खेल में ऐसा होता रहता है.

बजरंग ने अपनी चोट के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन करीबी सूत्रों ने बोला कि ये एक अच्छा संकेत है कि वो बिना मदद के चल पा रहे हैं लेकिन उसके ठीक से आकलन में कम से कम दो दिन लगेंगे.

सूत्र के अनुसार चोटके बारे में अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. हम इस पर अगले 48 घंटों तक नजर रखेंगे और सूजन के थोड़ा कम होने के बाद ही कुछ बोल सकते हैं.

Related Articles

Back to top button