
यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी, अखिलेश ने कहा- नव शुभारंभ के लिए अपना वोट अवश्य डालें
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान आज जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सातवें और अंतिम चरण में नव शुभारंभ के लिए जनता से वोट डालने की अपील की है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ”नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें! जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।”’
सपा अध्यक्ष ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत से जनता के अधिकारों, अवसरों और सम्मान की रक्षा की गारंटी होगी। अखिलेश यादव ने किसान-नौजवान, व्यापारी और माताओं-बहनों से लोकतंत्र और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बचाने के लिए एकजुट होकर बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील की है।