उत्तर प्रदेशराज्य

गंगा की जलधार पर अठखेलियां करते साइबेरियन मेहमान बरबस की खींच लेते हैं ध्यान

मीरजापुरः चुनार के गंगा घाटों पर इन दिनों विदेशी साइबेरियन पक्षी अठखेलियां करते दिखाई दे रहे हैं। गंगा की जलधार पर विचरण करते इन सफेद पंख वाले पक्षियों का झुंड बरबस ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। कई वर्षों से यहां आ रहे इन साइबेरियन मेहमानों को देख ऐसा प्रतीत होता है कि इस इलाके की आबोहवा इन पक्षियों के लिए काफी मुफीद है। ठंड बढ़ने के साथ ही इन विदेशी पक्षियों ने भी इलाके में दस्तक देनी शुरू कर दी है। इन विदेशी मेहमानों के कलरव की गूंज बालूघाट स्थित गंगा तट पर सुनाई देने लगी है।

लगभग एक माह की लंबी आकाशीय यात्रा कर यहां पहुंचे पक्षियों के चलते इन दिनों गंगा तट का नजारा बदला हुआ है। साइबेरियन पक्षी गंगा की धारा के ऊपर उड़ान भर रहे हैं। गंगा घाट पर नियमित स्नान करने वाले भी इनकी खातिरदारी में अपने घर से लाई, नमकीन, सेव एवं अन्य खाद्य पदार्थ आवाज देकर गंगा की लहरों में जब डालते हैं तो मेहमान पक्षियों का झुंड गंगा की लहरों से इन्हें चुगता है। इस मनोहारी दृश्य को कैमरे में कैद करने वाले भी कम नहीं हैं। माना जाता है कि साइबेरिया और आसपास के इलाके जब बर्फ से ढंकने लगते हैं तो उससे पहले ही ये पक्षी वहां से पलायन कर जहां अनुकूल वातावरण मिलता है, वहां शरण ले लेते हैं।

फरवरी तक प्रवास करने वाले इन साइबेरियन पक्षियों ने अपना डेरा जमा लिया है और ये फरवरी माह तक यहां प्रवास करेंगे। ये विदेशी पक्षी चुनार गंगा तट पर ही समय बिताते हैं। फरवरी समाप्त होने के साथ ही गर्मी की शुरूआत होते ही ये पक्षी पुनः हिमालय पार कर साइबेरिया का रुख कर लेते हैं। लोगों के आकर्षण का केंद्र साइबेरियन देशों के अलावा अन्य ठंडे देशों से भी दर्जनों प्रजातियों के ये विदेशी मेहमान भारतीय क्षेत्रों में चार माह तक प्रवास करते हैं।

Related Articles

Back to top button