

एलपीजी टेनिस अकादमी के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स के फाइनल में धीरज शुक्ला ने विक्रम सिंह को 4-2 से हराकर खिताब जीता। इस वर्ग में आलोक मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष डबल्स के फाइनल में आलोक मिश्रा व धीरज शुक्ला ने विक्रम सिंह व उज्जैन सिंह को 4-1 से हराया। महिला सिंगल्स के फाइनल में दीप्ति अग्रवाल ने सृष्टि अग्रवाल को 4-1 से हराया। वहीं रूचि मिश्रा तीसरे स्थान पर रही। महिला डबल्स के फाइनल में दीप्ति अग्रवाल व मनीषा ने रूचि मिश्रा व सृष्टि अग्रवाल को 4-2 से मात देकर खिताब जीता। वहीं मिक्स डबल्स के खिताबी मुकाबले में आलोक मिश्रा व रूचि मिश्रा ने सृष्टि अग्रवाल व उज्जैन सिंह को को 4-2 से हराया।