राज्य

नींबू की ‘खटास’ बढ़ी: भारत के इस शहर में 200 रुपए किलो मिल रहा, गर्मियों में टूटेगा रिकॉर्ड ?

राजकोट: गर्मियों में आपके पेय या जायके में नींबू न हो, ऐसा हो नहीं सकता। नींबू गर्मियों के जरूरी खाद्य पदार्थों में शामिल है, लेकिन यह पानी की कमी और मौसम की मार के कारण अब बहुत महंगा हो गया है। गुजरात के राजकोट में नींबू के दाम बढ़ते-बढ़ते 200 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। ​नींबू ने तोड़ा रिकॉर्ड, हुआ बड़ा महंगा ​नींबू ने तोड़ा रिकॉर्ड, हुआ बड़ा महंगा लोग इतना महंगा नींबू नहीं खरीद पा रहे।

गृहणियां परेशान हैं, उन्हें रसोई प्रभावित हुई है। आज सब्जी-मंडी में महंगाई से कुछ ग्राहकों ने बताया कि, नींबू के भाव में बड़ी तेजी आ गई है। पहले जहां यह 50-60 रुपए किलो मिल जाता था, वहीं अब 200 रुपए किलो तक के भाव में बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि, इस बार नींबू पहले जितना सस्ता नहीं होगा, बल्कि महंगा रहेगा।

गर्मियों में इसकी बहुत जरूरत पड़ती है गर्मियों में इसकी बहुत जरूरत पड़ती है मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, भारत में इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ देगी। विगत मार्च के महीने में इतनी गर्मी पड़ी कि 120 साल के इतिहास में भी नहीं पड़ी थी। हां जी, इस बार का मार्च महीने बेहद गर्म रहा था। और, लू भी अपने समय से पहले चलने लगी हैं। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए गर्मी से बचाने वाले खाद्य व पेय इसलिए भी महंगे हो रहे हैं। महंगा होने का बड़ा असर पड़ेगा महंगा होने का बड़ा असर पड़ेगा नींबू ऐसे खाद्यों में बेहद जरूरी है, क्योंकि यह सब्जी में भी डाला जाता है और पेय पदार्थों में भी। इसके अलावा इसे “ईनो पाउडर” जैसे पैकेट्स में भी यूज किया जाता है। इसकी खुशबू के साबुन बिकते हैं, जिससे लोग गर्मियों में नहाना बहुत पसंद करते हैं।

नींबू-मिर्च-नारियल से रक्षा होनी है तो राफेल खरीदा ही क्यों है?
कहां होती है इसकी खेती कहां होती है इसकी खेती गुजरात के एक किसान ने बताया कि, इस बार प्रदेश में नींबू की आवक कम रही है। यहां मेहसाना के आस-पास क्षेत्रों से लगभग 50 से 60 टन प्रतिदिन की आवक होती थी, लेकिन अबकी कम होने की वजह से असर पड़ा है।

Related Articles

Back to top button