उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

प्रदेश में फिर बढ़ रही कोरोना की रफ्तार! बीते 24 घंटे में आए 23 नए मामले, एक्टिव केस 200 पार

लखनऊ: नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 15 लोग कोरोनामुक्त होकर डिस्चार्ज हुए हैं.

एक्टिव केस बढ़कर हुए 211
प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 211 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश में 1 लाख 51 हजार 687 कोरोना सैंपल की जांच हुई है. जबकि अब तक यूपी में कुल 9,10,54,537 सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6% है. जबकि ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 1.89 प्रतिशत है.

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18.7 करोड़ के पार
यूपी में मंगलवार सुबह तक 18 करोड़ 74 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. इनमें से 12 करोड़ 27 लाख को पहली डोज, जबकि 6 करोड़ 48 लाख को दोनों डोज लग चुकी है.

देश में कोरोना के आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 5,326 नए कोरोना केस आए और 453 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं भारत में अब तक ओमिक्रोन के कुल 200 मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, खबर लिखने तक कोविड वैक्सीनेशन कवरेज आज 138.89 करोड़ (138,89,29,333) को पार कर गया है. आज 51,30,949 से अधिक वैक्सीन डोज़ लगाई गई हैं.

Related Articles

Back to top button