राष्ट्रीयहरियाणा

हरियाणा से जुड़ा जासूसी का जाल ओडिशा तक फैला, अब एक और यूट्यूबर जांच के घेरे में; IB ने की पूछताछ

हिसार/पुरी: हरियाणा के हिसार से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस केस में अब ओडिशा का कनेक्शन भी सामने आया है, जिसके बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और पुरी पुलिस की संयुक्त टीम पुरी में एक अन्य यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ कर रही है।

अपने व्लॉग्स और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए पहचानी जाने वाली ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वह भारतीय सेना और रणनीतिक महत्व के ठिकानों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान स्थित ऑपरेटिव्स को भेजती थी। महीनों की निगरानी और पुख्ता सबूतों के आधार पर ज्योति को छह अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह गिरफ्तारी एक बड़े साइबर-जासूसी नेटवर्क के खुलासे की ओर इशारा करती है, जिसमें सोशल मीडिया और डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स का इस्तेमाल कर देश के भीतर से गोपनीय जानकारी लीक की जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा ने सितंबर 2024 में ओडिशा के पुरी की यात्रा की थी। इस दौरान उसने जगन्नाथ मंदिर और उसके आसपास के सरकारी परिसरों की तस्वीरें और वीडियो बनाए थे। सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इन स्थानों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तान में मौजूद अपने आकाओं तक पहुंचाया गया। जांच एजेंसियों को यह भी आशंका है कि इस पुरी दौरे के दौरान ज्योति मल्होत्रा प्रियंका सेनापति के संपर्क में थी या उनसे मुलाकात की थी।

ज्योति मल्होत्रा और पुरी की कंटेंट क्रिएटर प्रियंका सेनापति के बीच संदिग्ध संबंधों के सामने आने के बाद आईबी ने पुरी पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू की है। इसी सिलसिले में पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से गहन पूछताछ की जा रही है। जांच के दायरे में आने के बाद पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि ज्योति मल्होत्रा सिर्फ उनकी एक यूट्यूब फ्रेंड थी और वह उसके किसी भी गलत या जासूसी से जुड़े काम से पूरी तरह अंजान थीं। प्रियंका ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि ज्योति दुश्मन देश के लिए जासूसी कर रही है, तो वह कभी उससे कोई संपर्क नहीं रखतीं। उन्होंने यह भी कहा कि वह ज्योति को केवल प्रोफेशनल कंटेंट के जरिए जानती थीं और इस खबर से व्यक्तिगत तौर पर हैरान हैं। प्रियंका ने जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

ज्योति की गिरफ्तारी और प्रियंका से पूछताछ के बाद, खुफिया एजेंसियों ने पुरी, भुवनेश्वर और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी है, जहां विदेशी नागरिक या संदिग्ध गतिविधियों वाले लोग आसानी से घूमते हैं। विशेष रूप से ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स पर नजर रखी जा रही है जो ड्रोन, डीएसएलआर और प्रोफेशनल कैमरों का इस्तेमाल करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शूटिंग करते हैं। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि इस जासूसी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके।

Related Articles

Back to top button