छत्तीसगढ़

राज्य सरकार ने रवि फसल और पीएम आवास से वंचित किया: बजाज

रायपुर: भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने अभनपुर क्षेत्र के ग्राम जुलुम टिकारी एवं खट्टी में आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की गरीब विरोधी नीति के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास के प्रकरण नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर ग्रामीण आवास को प्राथमिकता दी जाएगी। श्री बजाज ने कहा कि सरकार ने किसानों की रवि फसल से वंचित कर दिया है तथा बिजली बिल में सुरक्षा निधि बढ़ाकर उपभोक्ताओं से अनाप सनाप पैसा वसूला जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार की अकर्मण्यता के चलते आज हर वर्ग दुखी है. इस अवसर परपात्र हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए फार्म जमा किया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता संतोष शुक्ला, पारसमणि साहू, माधव प्रसाद मिरी, प्रदीप वर्मा, घनश्याम वर्मा, बिहारी साहू, देवकी साहू, अनिल साहू, मानसिंह साहू, हरिश्चंद्र साहू, कृष्णकांत नामदेव, चेलाराम साहू, अनुज साहू, प्रेम नारायण निषाद, बृजलाल साहू, गोविंद साहू, किशलाल साहू, दिनेश साहू, सेवाराम साहू, दुलीचंद साहू, रामकृष्ण साहू, परमेश्वर यादव, ठाकुरराम साहू, रामकृष्ण निषाद, परस साहू, आजूराम टाइगर एवं रूप राम साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button