व्यापार

शेयर बाजार ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 60000 के पार

नई दिल्ली : आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर है। त्योहार से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। शेयर बाजार ने आज अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सेंसेक्स पहली बार 60,000 के पार पहुंच गया है जबकि निफ्टी भी 18000 के करीब है।

BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) पहली बार 60 हजार के आकंड़ें को पार कर गया है। सेंसेक्स 375.05 अंक यानी की 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 60,260.41 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 100.55 अंक यानी की 0.56 फीसदी बढ़त के साथ 17,923.50 पर खुला है।

बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है ये शेयर

शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर HCL Tech, इंफोसिस, टेक महिन्द्रा, TCS, Tech महिन्द्रा, LT, एशियन पेंट, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, मारुति, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, डाक्टर रेड्डी, बजाज ऑटो के शेयर में तेजी नजर आ रही है।

इन शेयरों में देखी जा रही है गिरावट

वहीं, टाटा स्टील, NTPC, हिन्दुस्तान युनिलीवर, टाइटन, HDFC, SBI, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, M&M, अल्ट्रा सीमेंट के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button