व्यापार
शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 62 हजार के पार, निफ्टी भी 18 हजार से ऊपर
शेयर बाजार ने आज एक और इतिहास रचते हुए एक नई ऊंचाई पर खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 390.89 अंकों की उछाल के साथ 62,156.48 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नए रिकॉर्ड 18,602.35 के साथ कारोबार की शुरुआत की।
सेंसेक्स पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन गुरूवार को 61 हजार अंक के स्तर को पार 61305.95 अंक पर रहा था। शुक्रवार को दशहरे के अवसर पर अवकाश था। इस तरह सोमवार को पहला कारोबारी दिन था और आज दूसरा दिन है। इन दो दिनों में ही सेंसेक्स 61 हजार अंक से 62 हजार अंक पर पहुंच गया है। इस दौरान निफ्टी भी न.न सिर्फ 18500 अंक के स्तर को बल्कि 18600 अंक के स्तर को भी पार कर गया है।