इस शख्स की अजीब हरकत, खुद को ही 200 बार जहरीले सांपों से कटवाया, फिर…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कई अजीबोगरीब ख़बरें वायरल (Viral News) होती रहती है। कुछ खबरें ऐसी होती है, जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे। अब ऐसी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एक शख्स को जहरीलें सांपों ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 200 से ज्यादा बार काटा है। इसके बाद भी शख्स आज बिलकुल ठीक है। इनमें कई जहरीलें सांपों के नाम शामिल है। हैरानी की बात यह है कि,शख्स जानबूझकर इन सांपों से खुद को कटवाते हैं, ताकि फर्स्ट यूनिवर्सल एंटी-वेनम बनाया जा सके।
दरअसल, फर्स्ट यूनिवर्सल एंटी-वेनम एक ऐसी दवाई है, जिससे शरीर में सांप के जहर के असर को खत्म किया जा सकता है। जहरीलें सापों से खुद कटवाने वाले शख्स का नाम टिम फ्रीडे (Tim Friede) है। 53 साल के टिम फ्रीडे अमेरिका के विस्कॉन्सिन के रहनेवाले हैं। उन्होंने अपने घर में कई तरह के सांपों को पाल रखा था।
आमतौर पर एक सांप के काटने पर उन्हें कोई फरक नहीं पड़ता। लेकिन, साल 2001 में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण उनकी जान मुश्किल में फंस गयी थी। टिम फ्रीडे को एक दो जहरीले कोबरा सांपों ने काटा था। जिस वजह से उनकी हालत ख़राब हो गयी थी।
टिम ने उस घटना को याद करते हुए नेशनल जियोग्राफी को बताया- ‘मुझे 1 घंटे में ही दो कोबरा सांपों ने बैक-टू-बैक काट लिया था। मैं लगभग मर चुका था। यह मजाकिया बिल्कुल नहीं था। उस समय मैं सिर्फ एक समय पर एक सांप का काटना झेल सकता था। लेकिन, मुझे सांपों ने काटा था। सांपों के हमले के बाद मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां मैं 4 दिनों तक कोमा में था।’
टीम ने बताया कि, होश में आने के बाद उन्होंने सांपों के साथ ही काम करने का फैसला कर लिया। अब वह कैलिफोर्निया वैक्सीनेशन रिसर्च कंपनी सेंटी वैक्स के डायरेक्टर ऑफ हरपेटोलॉजी के हेड बन चुके हैं।बता दें कि, रिसर्च के दौरान, टिम ने खुद को जहरीले सांपों से 200 से ज्यादा बार काटवाया है। वह एक यूनिवर्सल एंटी-वेनम बनाना चाहते हैं ताकि किसी भी सांप के काटने का इलाज किया जा सके।टिम ने आगे बताया कि- जब भी सांप उन्हें काटते हैं तब बहुत दर्द होता है। ऐसा लगता है जैसे मानों एक साथ 100 मधुमक्खियों ने काटा हो।
WHO का मानना है कि साल में करीब 54 लाख लोगों को सांप काटते हैं। इनमें से 81,000 से लेकर 1,38,000 लोगों की जान चली जाती है। साल 2020 की एक स्टडी के अनुसार, साल 2000 से 2019 के बीच भारत में 12 लाख लोगों की मौत सांप काटने की वजह से हो गई थी।