टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

एलओसी पर बढ़ी भारतीय जवानों की ताकत, अब देश की रक्षा के लिए उठाएंगे आधुनिक स्नाइपर राइफल

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सैनिकों के लिए फिनलैंड से आयात नवीनतम स्नाइपर राइफलें शामिल की हैं। इस बार में जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नवीनतम स्नाइपर राइफल को सेना में शामिल किया गया है। जवान अब इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

ये साको .338 टीआरजी-42 (Sako TRG-42) स्नाइपर राइफल्स हैं। साको .338 टीआरजी-42 स्नाइपर राइफल्स पहले से मौजूद हथियारों के मुकाबले बेहतर रेंज वाली हैं और इनकी मारक क्षमता भी बेहतर है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तैनात स्नाइपर्स को नई राइफलों से प्रशिक्षित किया जा रहा है। अधिकारी ने आगे कहा कि यह कदम LOC पर स्नाइपर्स को और अधिक घातक बनाने के लिए उठाया गया है। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ आगे के इलाकों में गश्त कर रहे सैनिकों के लिए स्नाइपिंग एक बड़ी चुनौती रही है।

Related Articles

Back to top button