शिक्षकों का धरना ग्यारवें दिन शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद गुलाब के फूल बांटकर खत्म
जयपुर । यूजी पीजी समान विषय समर्थक संघर्ष समिति की ओर से शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक से स्कूल व्याख्याता की बकाया दो सत्रों की पदोन्नति नए सेवा नियम से जून माह में करवाने की मांग को लेकर शिक्षा संकुल पर 13 जून से धरना दिया जा रहा है। गुरुवार सुबह समिति का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश संयोजक भीवाराम जाखड़ के नेतृत्व में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से उनके निवास पर मिला ओर अपनी मांग से अवगत करवाकर अपना पक्ष मजबूती से रखा, जिस पर मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा की आपकी मांग जायज हैं ओर में इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत से बात करूंगा ओर नए सेवा नियम से जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी।
आप धरने को ख़त्म करे जिस पर समिति ने सर्व सहमति से निर्णय लेकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर शिक्षको को गुलाब के फूल बांटकर ग्यारवें दिन धरना व क्रमिक अनशन को समाप्त करने की घोषणा की साथ ही तय किया की अभी केवल धरना ख़त्म किया जा रहा है मांग पूरी नहीं होने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा व लगातार मंत्री व विभाग के अधिकारियों से मिलते रहेगें।शिक्षक नेता मोहर सिंह सलावद ने बताया की समिति की मांग जायज है हम हमारा हक किसी को नहीं लेने देगे हमें राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा व वर्तमान शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने हमारे साथ 50 वर्ष से हो रहें अन्याय से बचाया है इसमें किसी प्रकार का बदलाब या छुट सहन नहीं होगी।
पूर्व नियम से से कला वर्ग का शिक्षक जिस पर पद पर कार्यग्रहण करता उससे ही सेवानिवृत्त हो रहा था अब नए नियम से तृतीय श्रेणी शिक्षक प्राचार्य के पद तक पहुंच जाएंगे।धरने में समिति के संयोजक भीवाराम जाखड़,प्रवक्ता मुकुल शर्मा,कैलाश मेघवंशी, जगदीश प्रसाद मीना,महेंद्र सिंह गुर्जर,नरसीलाल मीणा,विजय राज सिंह, राजकुमार शर्मा, मोहन प्रकाश शर्मा,महावीर प्रसाद मीना सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।