सुप्रीम कोर्ट ने बायर्स को बकाया पेमेंट करने के लिए 15 अक्टूबर तक का दिया समय, नहीं तो रद्द हो सकती है फ्लैट की बुकिंग
सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली फ्लैट बायर्स को फ्लैट के बकाया पैसा देने के लिए अक्टूबर तक का समय दिया. सुप्रीम कोर्ट ने बायर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि 2000 2500 फ्लैट बनकर तैयार हैं उनका बकाया बायर्स 15 अक्टूबर तक चुकाएं. अगर तय समय तक फ्लैट बायर्स ने पैसा अदा नहीं किया तो उनके फ्लैट बुकिंग को कैंसल करने का आदेश भी जारी हो सकता है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि एनबीसीसी ने कहा कि अगर 200 करोड़ रुपए उपलब्ध करा दिए जाएं तो दिसंबर 2021 तक दो से ढाई हजार फ्लैट तैयार करके बायर्स को हैंडओवर किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई के दौरान बताया गया कि बायर पेमेंट स्कीम के तहत भुगतान कर रहे हैं तुमको कोई भी बताया गया कि कंसोर्टियम ऑफ बैंक की ओर से कहा गया है कि वह जल्द ही आम्रपाली प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग करेंगे. इसके लिए कागज़ी कार्यवाही पूरी हो गई है और नवरात्र तक प्रोजेक्ट को फंडिंग हो जाएगी.
सुनवाई के दौरान कोर्ट रिसीवर में कोर्ट को बताया कि ऐसे कई बार से जिन्होंने कोच्चि पेमेंट क्या है चाची अमरपाली के डिफॉल्ट होने के कारण बैंकों की कुछ रुकी है. ऐसे में भारत के लोगों को रिस्ट्रक्चर करने की जरूरत है सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बैंकों से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 13 सितंबर को होगी. पिछली सुनवाई परसुप्रीम कोर्ट ने एमाइकस क्यूरी वकील से कहा था कि वह 15 दिन के अंदर लगभग 5000से ज्यादा फ्लैट बायरों का ब्योरा एकत्र करें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ब्योरा नहीं देने वालों के फ्लैट को बिना बिका आवासीय यूनिट माना जाएगा. एमाइकस क्यूरी ने भीकहा कि अक्तूबर तक का समय देना उचित होगा.
आम्रपाली बॉयर्स (Amrapali Buyers) के वकील लाहौटी ने बताया था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी ओर से पूरा ब्यौरा पेश किया गया और बताया गया कि डायरेक्टरों ने होम बॉयर्स के पैसे डायवर्ट कर जो संपत्ति बनाई है उसे बेचा जाना चाहिए. लाहोटी ने कोर्ट को ब्यौरा पेश किया और बताया कि 23 जुलाई 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने डीटेल आदेश पारित किया था. इसके तहत बताया गया था कि होम बॉयर्स का 5619 करोड़ रुपये अलग-अलग तरीके से डायवर्ट हुआ है. कुल 46456 यूनिट एनबीसीसी को बनाना है. फंड की कमी है. एनबीसीसी को 8 हजार 16 करोड़ रुपये चाहिए. होम बॉयर्स के पास 3870 करोड़ का बकाया हैं