जीवनशैली

बालों को लंबा, घना और काला बनाने का अचूक नुस्खा, एकदम प्राकृतिक है ये तरीका

बाल हर इंसान की खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करते हैं. सिर पर बाल यदि कम होते हैं, या छोटे होते हैं या फिर सफ़ेद होते हैं तो आपके चेहरे की सुन्दरता अपने आप ही घट जाती हैं. ऐसे में हर कोई चाहता हैं कि उसके बाल काले. घने और लंबे रहे. लेकिन इस तरह के हैल्दी बाल रखना हर किसी के बस में नहीं होता हैं. आज कल कम उम्र में ही लोगो के बाल झड़ने, उनका पतला होने और बालो का सफ़ेद पड़ने की समस्या होने लगी हैं. इस समस्या के कई सारे कारण होते हैं. जिसमे गलत खान पान, आलसी लाइफ स्टाइल, साफ़ सफाई में कमी, पोषक तत्वों का बालो तक ना पहुच पाना और बालो की देख रेख ना हो पाना शामिल हैं.

यदि आप भी इन गलितियों की वजह से अपने बाल खराब कर चुके हैं तो टेंशन ना लीजिए. आज हम आपको बालों को फिर से काला, घना और लंबा करने का एक जबरदस्त तरीका बताने जा रहे हैं. इस तरीके की ख़ास बात ये हैं कि ये पूरी तरह से नेचरल यानि कि प्राकृतिक हैं. आप लोगो ने बाजार में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट देखे होंगे जो आपके बालो को सुधारने का दावा करते है. लेकिन इन प्रोडक्ट में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स मिले रहते हैं जो आपके बालो और सिर की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन बाजारू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अधिक लम्बे समय के लिए करना सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता हैं. साथ ही ये काफी महंगे भी होते हैं जिसकी वजह से एक आम आदमी इसे अफोर्ड नहीं कर सकता हैं.

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको ख़राब हो चुके बालों को सुधारने का एक ऐसा सस्ता और असरदार नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसका फायदा देख आप खुद भी हैरान रह जाएंगे. तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाना हैं.

बालों को लंबा, घना और काला बनाने का घरेलु उपाय

इस नुस्खे को बनाने के लिए हमे चार चीजों की आवश्यकता होगी.

पहली चीज पालक के पत्ते: पालक में ढेर सारा आयरन होता हैं जो आपके बालों को काला बनाने में मदद करता हैं. साथ ही ये बालो को जरूरी पोषक तत्व भी देता हैं जिससे वे जल्दी लम्बे हो जाते हैं. आप पालक के कुछ ताजा पत्तों को लेकर उन्हें पीसकर एक पेस्ट तैयार कर ले.

दूसरी चीज उड़द की डाल: उड़द की डाल को रात में पानी में भिगो दे और फिर अगले दिन इसे मिक्सर में पीस पेस्ट तैयार कर ले.

तीसरी चीज नारियल का तेल: आप बाजार से शुद्ध नारियल का तेल ले आए. ये बालो को मजबूत बनाता हैं .

चौथी चीज निम्बू का रस: एक ताज़ा निम्बू का रस निचोड़ ले. ये सिर के स्कैल्प की अच्छे से सफाई कर देगा जिस एबाल झड़ेंगे नहीं.

अब इन सभी सामग्रियों को एक बर्तन में अच्छे से मिला ले. इसमें आपको एक कप पालक के पेस्ट में एक कप उड़द की दाल का पेस्ट मिलाना हैं. साथ ही इसमें दो चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच निम्बू का रस मिला दे.

इसे आप बालों पर ब्रश या उंगली की सहायता से लगा सकते हैं. करीब आधा से एक घंटा इसे बालो में रखने के बाद आप शैम्पू से सिर धो ले. ऐसा हफ्ते में एक बार करे. आपको जल्द फायदा दिखेगा.

Related Articles

Back to top button