अपराधउत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुरब्रेकिंगराज्य
गाजीपुर में दोस्त की बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा तांत्रिक
गाजीपुर : जिले के कासिमाबाद इलाके में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही घनिष्ठ मित्र की बेटी के साथ पिछले कई महीनों से दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है। इस दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब किशोरी चार माह की गर्भवती हो गई। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता के अनुसार आरोपी उसका दोस्त रहा है। वह तांत्रिक भी है।
तंत्र मंत्र के बहाने प्राय: उसके घर भी आता जाता रहा है। उसी बीच उसने बेटी को अपने जाल में फंसा कर उसकी आबरू से खेलने लगा था। चार माह का गर्भ ठहरने के बाद बेटी ने आपबीती सुनाई। पीड़िता की मां का पहले ही निधन हो चुका है। आरोपी पीड़िता से दोगुने उम्र का है और चार संतानों का बाप है। वह बहादुरगंज कस्बे का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि आरोप की पुष्टि के लिए पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है।