छत्तीसगढ़

राज्यपाल को उच्च शिक्षा का विकास पर गठित टास्क फोर्स ने प्रतिवेदन सौंपी

रायपुर: राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह ने सौजन्य मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा का विकास पर गठित टास्क फोर्स के प्रतिवेदनों की प्रति सौंपी। प्रतिवेदन में शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों एवं भविष्य में सुधार हेतु अनुशंसाएं शामिल की गई हैं। गौरतलब है कि राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए सामान्य शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, आयुष शिक्षा पद्धति, तकनीकी प्रबंधन एवं फामेर्सी शिक्षा, कृषि शिक्षा, उद्यानिकी एवं वानिकी शिक्षा, पशुपालन चिकित्सा, दुग्ध प्रौद्योगिकी और मत्स्यपालन विज्ञान शिक्षा तथा विधिक शिक्षा पर विषय विशेषज्ञों को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया गया था।

Related Articles

Back to top button