उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

सेंट्रल टीबी डिविजन की टीम जिलों में परखेगी विभागीय व्यवस्था

लखनऊ : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लखनऊ सहित वाराणसी, बरेली एवं फिरोजाबाद जिलों का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सेंट्रल टीबी डिवीजन की 11 सदस्यीय टीम 21 से 27 अगस्त तक भ्रमण करेगी | यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आर.वी.सिंह ने दी | जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि भ्रमण के दौरान टीम जिला क्षय रोग केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , माइक्रोस्कोपिक केंद्र, पेरिफेरल स्वास्थ्य संस्थान, ट्रीटमेंट सपोर्ट सेन्टर की व्यवस्था को परखेगी | इसके साथ ही टीम निजी चिकित्सकों, केमिस्ट से भी मिलेगी |

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि इस दौरान टीम क्षय रोगियों और ट्रीटमेंट सपोर्टर्स के यहाँ भ्रमण कर उनसे मुलाकात करेगी | जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025 तक प्रधानमंत्री ने देश से क्षय रोग उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है | इसको लेकर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं | जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है | इस बारे में लोगों को जागरूक करना बहुत ही जरूरी है | एक बात यह भी जरूरी है कि टीबी की दवाओं का छह माह तक नियमित रूप से सेवन करना चाहिए क्योंकि बीच में दवा छोड़ने से एमडीआर टीबी की संभावना बढ़ जाती है |

Related Articles

Back to top button