कालागढ़ । पूरे देश भर में महामारी की तरह फैले लंपी वायरस से अब तक हजारो गायो की मृत्यु ही चुकी है । जिसकी गम्भीरता को देखते हुए सरकार ने गायो को इस वायरस से बचाने की कवायद शुरू कर दी है । उत्तराखंड प्रदेश में भी जहाँ गायों को इस वायरस से बचाने के लिये टीकाकरण किया जा रहा है वहीं कोटद्वार विधानसभा के कालागढ़ क्षेत्र में पशु चिकित्सालय ना होने के कारण यहाँ यह वायरस तेजी से गायो में फैल रहा है । क्षेत्र में गायो की लगभग आधी आबादी को चपेट में ले चुके इस वायरस को गम्भीरता से लेते हुए स्थानीय प्रतिनिधि शंकर सिंघल व योगेश सैनी ने विधानसभा अध्यक्ष से गायो को इस वायरस की रोकथाम के लिए टीकाकरण की मांग की थी जिसके तुरंत बाद बुधवार सुबह को कोटद्वार से चिकित्सको की टीम वैक्सीन व जरूरी दवाइयों के साथ कालागढ़ पहुंची ।
कोटद्वार पशुचिकित्सक डॉ बीएम गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने केंद्रीय कलोनी व नई कलोनी में घूमकर गायो की जांच कर टीकाकरण किया और लंपी वायरस की चपेट में आ चुकी गायो को जरूरी दवाइयां वितरित की । डॉ बीएम गुप्ता ने बताया कि लगभग छब्बीस गायों को वैक्सीन लगायी गयी है और तीस ऐसी गाय है जो वायरस से पीड़ित है उन्हें दवाई दी गयी है , इनमें से दो गाय की हालत नाजुक है । डॉ गुप्ता ने लोगो से कहा कि कुछ दिन जानवरो को खुले में ना जाने दे और मक्खी मच्छर से बचाव करें साथ ही इस वायरस में नीम की पत्तियां बहुत कारगर है अपने मवेशियों को चारे में मिलाकर नीम की पत्तियां नियमित खिलाये । टीम में वैक्सीनेटर कैलाश चन्द्र पोखरियाल , पैरा वैट सन्तोष चौधरी और इएलो हिमांशु बुड़ाकोटी व साथ में स्थानीय प्रतिनिधि शंकर सिंघल, वन्यजीव रेस्क्यूर दीपक कुमार, हिमांशु कुमार, आशुतोष अग्रवाल मौजूद रहे ।