उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

तेजी से गिर रहा हैं बदरीनाथ में तापमान, बर्फ की शक्ल में जमने लगा पाला

बदरीनाथ । बदरीनाथ धाम में तेजी से तापमान में गिरावट आने लगी है। यहां गिरते तापमान का आलम यह है कि अब धाम में नमी वाले स्थानों पर पाला बर्फ की शक्ल में जमने लगा है। तालाबों और रुके हुए पानी के ऊपर पाले की परत जमने लगी है। पेड़-पौधों पर गिरने वाली ओंस भी जमकर बर्फ की तरह दिखाई दे रही है। जिससे धाम सहित आसपास ठिठुरन बढ़ गई है। चमोली जिले में जहां निचले इलाकों में सुबह-शाम तापमान के गिरावट आ रही है।

वहीं बदरीनाथ धाम सहित जिले के उच्च हिमलयी क्षेत्रों में अब पाला जमने लगा है। जिससे धाम और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। जहां एक ओर प्रकृति के इस बदलते स्वरुप को देखकर बदरीनाथ धाम पहुंचे तीर्थयात्री नया अनुभव पा रहे हैं। वहीं घटते तापमान के चलते उनकी दिक्कतें भी बढ रही हैं। हालांकि शनिवार के शीतकाल के बदरीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिये जाएंगे। लेकिन तेजी से बदलते मौसम से यहां निवास कर रहे लोगों और तीर्थयात्रियों की मुश्किलें बढ गई हैं। स्थानीय निवासी पंकज बडवाल और पीताम्बर मोल्फा ने कहा कि धाम में बढ रही ठंड इस वर्ष शीतकाल में कड़ाके की ठंड का इशारा कर रही है।

Related Articles

Back to top button