राज्यराष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश के इस गांव में फैन ने बनवाया सामंथा रुथ प्रभु का मंदिर, इस दिन होगी ओपनिंग

मुंबई : साउथ (South) सुपर एक्ट्रेस (Actress) सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपने एक्टिंग को लेकर शुमार हैं अदाकारा की फैंस में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं अब उनके एक जबरा फैन ने कुछ ऐसा काम किया है। जो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। सामंथा रुथ प्रभु के एक फैन ने दीवानगी की सारी हदें पार करते हुए एक्ट्रेस का एक मंदिर बनवाया है। जी हां, खबरों की माने तो यह बिल्कुल सच है। सामंथा रुथ प्रभु के इस फैंस का नाम तेनाली संदीप है।

जिसने आंध्र प्रदेश में बापटला के पास स्थित अल्लपाडु गांव में सामंथा का मंदिर बनवाया है। मंदिर में समांथा रुथ प्रभु का स्टेच्यू एकदम सेंटर में रखा जाएगा। फैन मंदिर के ओपनिंग के लिए 28 अप्रैल का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 28 अप्रैल को इस मंदिर को खोल दिया जाएगा। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किसी स्टार का मंदिर उनके प्रशंसकों द्वारा बनवाया गया हो। सामंथा से पहले तमिलनाडु में नयनतारा, नमिता और हंसिका मोटवानी के नाम पर मंदिर है। फिलहाल, इस वक्त समांथा रुथ प्रभु का मंदिर चर्चाओं में है।

अगर हम बात करें सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट कि तो वो आखिरी बार फिल्म ‘शाकुंतलम’ में नजर आई थीं। वो जल्द ही फिल्म ‘खुशी’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके अलावा विजय देवरकोंडा भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा सामंथा की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ कल यानि 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस सीरीज में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button