उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

खत्म हुई रोजगार की ‘टेंशन’, योगी सरकार का ‘शादी करो नौकरी पाओ’ ऑफर, जानें किसे होगा फायदा

नई दिल्ली/लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से मिली एक खबर के अनुसार, यहां आप, शादी करके तुरंत ही नौकरी पा सकते हैं। भले ही सुनने में ये हैरानी भरा लगता है, लेकिन ऐसा सच में हो रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के मुताबिक उन्हें नौकरी देने की तैयारी है। ऐसा उत्तरप्रदेश यूपी के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी और रोजगार देगी।

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने कहा है कि राज्य सरकार नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी और रोजगार देगी। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बुधवार को जिले के बांसडीह पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवार के युवकों और युवतियों का विवाह कराया जा रहा हैं। सामूहिक विवाह के बाद सरकार इन नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी व रोजगार देगी।”उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आम लोगों को विकास के पथ पर अग्रसर करने के साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। सामूहिक विवाह समारोह में जिले के विभिन्न ब्लॉक के 506 जोड़े का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह हुआ। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं इलाके की विधायक केतकी सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देकर बधाई दी।

हालांकि, परिवहन मंत्री द्वारा सामूहिक विवाह में शादी करने वाले नवविवाहित जोड़ों को नौकरी का ऑफर देने के बाद अब ऐसा भी माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में इन कार्यक्रमों में शादी करने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। लेकिन मंत्री की तरफ से साफ़ इशारा किया गया है कि, उक्त ‘शादी करो और नौकरी पाओ’ ऑफर का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होकर विवाह करेंगे।

Related Articles

Back to top button