राज्यराष्ट्रीय

भारत में नहीं थम कोरोना का आतंक, 24 घंटों में सामने आए 2.68 लाख केस

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के केस निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,68,833 नए केस सामने आए है. इसके साथ ही एक्टिव केस का आँकड़ा बढ़कर 14,17,820 हो गया है. भारत में फिलहाल प्रतिदिन सकारात्मकता दर बढ़कर 16.66% हो गई है. कल की तुलना में आज शनिवार को देश में कोरोना के 4,631 अधिक केस आए हैं. कल कोरोना के 2,64,202 मामले आए थे. देश के 5 प्रदेशों में ही नए कोरोना मामलों के 53 प्रतिशत मामले दर्ज किए हैं. इसमें महाराष्‍ट्र का नाम सबसे ऊपर है. महाराष्‍ट्र में बीते कुछ द‍िन से देश में सबसे अधिक मामले आने का स‍ल‍िसिला जारी है.

वही शुक्रवार को भी इस प्रदेश में सबसे अधिक 43,211 मामले दर्ज किए गए हैं. तत्पश्चात, कर्नाटक का नंबर आता है, जहां 28,723 नए मामले दर्ज क‍िए गए हैं. इसके पश्चात् द‍िल्‍ली में 24,383 नए मामले, तम‍िलनाडु में 23,459 नए केस एवं पश्‍चिम बंगाल में 22,645 नए मामले दर्ज किए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को 1,22,684 रोगियों को स्वस्थ होने के पश्चात् डिस्चार्ज कर दिया गया.

वही बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 402 रोगियों की मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों का कुल आँकड़ा बढ़कर 4,85,752 हो गया है. देश में अब तक कुल 3,49,47,390 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही भारत में सक्रीय मामले का प्रतिशत 3.85 हो गया है, वहीं रिकवरी रेट 94.83 के नजदीक है. कोरोना के साथ-साथ भारत में ओमिक्रॉन के केस भी बढ़ते जा रहे हैं. अब ओमिक्रॉन का आँकड़ा 6 हजार को पार कर गया है. अब तक देश में ओमिक्रॉन के कुल 6,041 केस आ चुके हैं. देश में कोरोना की तीसरी लहर पर रोक लगाने के लिए कई प्रकार की पाबंदी लगाई गई हैं. इसके साथ ही टीकाकरण एवं टेस्टिंग की संख्याओं पर भी जोर दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button