राज्यराष्ट्रीय

आवारा कुत्तों का आतंक, छीन लिया घर का चिराग, नोच-नोच कर मार डाला

हैदराबाद: आवारा कुत्तों के हमले से एक बच्चे की वीभत्स मौत का मामला सामने आया है. घटना 19 फरवरी की बताई जा रही है, जहां पांच साल के बालक प्रदीप पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे मार डाला. बच्चे पर कुत्तों द्वारा हमला करने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना उस वक्त हुई, जब लड़के के पिता गंगाधर और एक सुरक्षा गार्ड उसे अपने कार्यस्थल पर ले गए थे. वहां जब बच्चा अकेला घूम रहा था, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया.

तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘हम अपने नगर पालिकाओं में स्ट्रीट डॉग के खतरे से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. हमने पशु देखभाल केंद्र और पशु जन्म नियंत्रण केंद्र बनाए हैं. परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे जैविक अपशिष्ट निपटान को भी बढ़ाने की जरूरत है. इसलिए, हम निश्चित रूप से अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करेंगे. परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदना, मुझे पता है कि मैं बच्चे को वापस नहीं ला सकता. मैं अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करूंगा ताकि यह दोबारा न हो.’

Related Articles

Back to top button