व्यापार

भारतीय शेयर बाजार में नहीं थम रहा गिरावट का सिलसिला, फिर से छाएं मंदी के बादल

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार को ना जाने किसकी नजर लग गयी है, क्योंकि बाजार के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले काफी दिनों से शेयर बाजार पर मंदी के ऐसे बादल छाएं हुए है, जो छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज फिर एक बार घरेलू बाजार के शुरूआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में प्री ओपनिंग सेशन में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। हालांकि मुद्रा विनिमय बाजार से एक अच्छी खबर जरूर आ रही है, जिससे पता चला है कि रुपये में मजबूती आयी है।

आज के शुरूआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 156.72 अंक की गिरावट के साथ 77,423.59 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 64.25 अंक फिसलकर 23,468.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार के शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बाद भी भारतीय रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर से उभरकर 8 पैसे की बढ़त हासिल करता हुआ दिखायी दी है और इस बढ़त के बाद ये 84.38 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने ये जानकारी दी है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से लोकल करेंसी में सुधार को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.42 प्रति डॉलर पर खुला है।

शुरुआती सौदों के बाद 84.38 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया गुरूवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 84.46 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार गुरु नानक जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बंद थे। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.68 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई गुरूवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,849.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Related Articles

Back to top button