International News - अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेनी सेना ने रूस का बड़ा नुकसान कर खदेड़ा! हथियार भी कर दिए तबाह

खारकीव : रूस ने पिछले दिनों यूक्रेन के खारकीव से अपनी सेनाओं को वापस बुलाने का ऐलान किया था। उसके बाद से ही यूक्रेनी सेना आक्रामक है और तेजी से आगे बढ़ रही है। यही नहीं कुछ तस्वीरों में तो यह भी सामने आया है कि यूक्रेन की सेना ने रूसी डिफेंस लाइन को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि यूक्रेन की सेना ने वेलिकी बुरलुक पर कब्जा जमा लिया है। यह कस्बा खारकीव से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो यूक्रेन और रूस की सीमा से बहुत ज्यादा दूर नहीं है।

यूक्रेन की सेना का दावा है कि उसने चकालोवस्के कस्बे को भी रूसी मिलिट्री के कब्जे से वापस ले लिया है। इसके अलावा अब रणनीतिक रूप से अहम प्रांत इजियम पर सबकी नजरें हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से रविवार को एक मैप जारी किया गया था, जिसमें यह बताया गया था कि खारकीव के ज्यादातर हिस्से से रूस की सेना निकल गई हैं। हालांकि उसके अलावा कोई टिप्पणी रूसी सेना की ओर से नहीं की गई थी।

यूक्रेन के टॉप कमांडर वलेरी जालुझिनयी ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, ‘हम खारकीव के दक्षिण और पूर्व में ही नहीं बल्कि उत्तर में भी बढ़ रही है। राज्य की सीमा तक पहुंचने के लिए अब 50 किलोमीटर तक की ही दूरी बची है।’ उन्होंने कहा कि अब तक हमने 3,000 स्क्वेयर किलोमीटर के इलाके को वापस ले लिया है और अब यह यूक्रेन के कंट्रोल में है। इस महीने की शुरुआत से हमारा इस इलाके पर नियंत्रण है।

यूक्रेन की सेना का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हमारे नियंत्रण वाले इलाके में और इजाफा हो जाएगा। इसी साल मार्च में रूस की सेना को कीव से बाहर धकेलने के बाद से यूक्रेन की यह दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है। कीव के बाद खारकीव यूक्रेन का सबसे अहम शहर माना जाता रहा है। बता दें कि फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था और करीबी 200 दिनों से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है। लैंड वॉरफेयर पर अध्ययन करने वाले जैक वॉटलिंग ने कहा कि रूसियों का मनोबल बुरी तरह से गिर चुका है और अब वह नई मुसीबत का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस की सेना फंसती दिख रही है और मुझे पूरा यकीन है कि खुद यूक्रेन को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी।

बता दें कि रूस ने शनिवार को कहा था कि वह खारकीव से अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा क्योंकि उन्हें पूर्वी मोर्चे पर तैनात करना है। इसके अलावा रविवार को एक मैप जारी किया गया था, जिसमें दिखता है कि ज्यादातर इलाकों से रूस की सेना वापसी कर चुकी है। वहीं यूक्रेन दावा कर रहा है कि उसकी सेना ने रूस को वापसी के लिए मजबूर किया है और बड़े पैमाने पर उसके हथियारों को भी नुकसान पहुंचाया है।

Related Articles

Back to top button