काढ़ा व च्वयनप्राश के उपयोग से कोरोना से बचाव हो सकता हैै तो सरकार करे मुफ्त आपूर्ति : अखिलेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की कोशिश कर रहे है जिससे कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश में बढ पाये जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन में पूरी सख्ती दिखाई है और शासन प्रशासन को कडे निर्देश जारी किये है। आज इसी सिलसिल में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार से एक अपील की है।
यदि काढ़े व च्वयनप्राश को सेवन करने से कोरोना से बचाव हो सकता है तो सरकार को इसे मुफ्त में आपूर्ति करनी चाहिए, जिससे लोग बच सकें। यह संकट काल है। ऐसे समय में आरोग्य सेतु का उपयोग करने पर भी ये पुरस्कार स्वरूप दिये जाएं तो लोग प्रोत्साहित होंगे। ये बातें सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही।
उन्होंने आयुष मंत्रालय द्वारा टीवी पर दिये जा रहे विज्ञापन का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि आयुष मंत्रालय की तरफ़ से टीवी पर दिखा रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए काढ़े व च्यवनप्राश का सेवन करना चाहिए. यदि ये वैज्ञानिक रूप से सिद्ध उपाय हैं तो संकटकाल में सरकार इनकी मुफ़्त आपूर्ति करे। ‘आरोग्य सेतु’ का उपयोग करने पर ये पुरस्कार स्वरूप दिये जाएं तो लोग प्रोत्साहित होंगे।