पंजाब

बरनाला में गुरुद्वारे से माथा टेक कर लौट रहे दंपती को वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

बरनाला: थाना सिटी-टू की पुलिस ने सड़क हादसे में मौत होने पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंधी पुलिस को दी शिकायत में चमकौर सिंह निवासी नानकपुरा कोठे गांव उगोके ने बताया कि उसके ताया का बेटा हाकम सिंह व उसकी पत्नी गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गए थे व वह खुद अपनी स्कूटरी पर सवार होकर आगे जा रहा था। जब वह खुड्डी कलां चौक हंडिआया में पहुंचा तो संगरूर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से उसके ताया के बेटे की स्कूटी को टक्कर मार दी, जिस कारण वह गंभीर रूप में घायल हो गया व अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दो कैनियों में पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिए हुआ फरार, काबू
थाना सदर की पुलिस ने पेट्रोल पंप से दो कैनियों में बड़ी मात्रा में पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिए भागने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है। पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में सुखदेव सिंह निवासी रायसर ने बताया कि दोपहर करीब 2.45 बजे एक युवक गाड़ी नंबर पीबी-19टी-7200 में तेल डलवाने के लिए पंप पर आया, जिसने दो कैनियों में 143 लीटर पेट्रोल डलवाया व बिना पैसे दिए कार भगाकर ले गया। जिसे गांव रायसर में रोक काबू करते कार में तेल बरामद करवाया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button