महिला से अश्लील हरकत करने वाला सिपाही गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
उन्नाव : यूपी के उन्नाव में महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिसकर्मी का महिला के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था। एसपी ने वायरल वीडियो की जांच करवाई। इसके बाद पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी मुख्य आरक्षी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आईजी ने पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया की उन्नाव के बांगरमऊ थाने में तैनात एक मुख्य आरक्षी का वीडियो, महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वायरल हुआ था। एसपी ने वीडियो संज्ञान में आते ही मुख्य आरक्षी को तुरंत निलंबित कर दिया था। उसके बाद एसपी ने वायरल वीडियो की जांच करवाई। आईजी ने बताया की वायरल वीडियो की जांच की गई तो पता चला की वायरल वीडियो मुख्य आरक्षी की गंगाघाट कोतवाली में तैनाती के समय का है।
आईजी ने बताया कि पीड़िता किसी शिकायत को लेकर लेकर मुख्य आरक्षी के संपर्क में आई, जिसके बाद मुख्य आरक्षी महिला के शारिरिक शोषण की कोशिश करता रहा। आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर तहरीर लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया की मुख्य आरक्षी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात दीपचंद गौतम का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में दीपचंद एक महिला के साथ कमरे में अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दिए। बताया गया कि यह वीडियो 2-3 साल पुराना है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी दिनेश त्रिपाठी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया। साथ ही, विभागीय कार्रवाई के लिए संस्तुति कर दी। उन्नाव दौरे पर आईं आईजी लक्ष्मी सिंह ने पीड़िता से मुलाकात कर मामला जाना और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।