उत्तर प्रदेश

शहर जैसी सुविधाओं से लैस हो गांव: मेधा रूपम

सीडीओ ने ओपेन जिम का किया उद्घाटन

बाराबंकी (राम सरन मौर्या): मुख्य विकास अधिकारी मेधारूपम एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशुपटेल ने विकासखण्ड मसौली की ग्राम पंचायत अकबरपुर धनेठी में क्षेत्र के पहले ओपेन जिम का उदघाट्न किया।

मंगलवार को ओपेन जिम को गांव के युवाओं को समर्पित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि युवाओं को व्यायाम करते हुए स्वच्छ वातावरण मिले ताकि उनकी सेहत तंदरूस्त बनी रहे, यही उनका प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी शहर जैसी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जायें। सीडीओ मेधारूपम ने ग्राम पंचायत की पहल की सराहना करते हुए पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरा एवं भवन परिसर में टाइल्स लगवाने के साथ साथ वाई फाई व्यवस्था भी व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

उदघाट्न पश्चात सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय एवं मनरेगा योजना द्वारा तालाब के कराये जा रहे जीर्णोद्धार का भी जायजा लिया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व खण्ड विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने खेलकूद में फिट रहने का मूल मंत्र देते हुए कहा कि एक स्वस्थ व निरोगी शरीर के लिए स्वच्छ हवा आवश्यक है। इस ओपेन जिम से यह सभी चीजें एक साथ बच्चों को मिल सकेंगी।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बंकी रामेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा की आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में युवाओं को नियमित शारीरिक व्यायाम करना चाहिए जिससे उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली भी मजबूत होगी और उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा व जीवन तनाव मुक्त रहेगा ।

राज्य वित्त योजना के अंतर्गत करीब ढाई लाख रूपये की लागत से बनवाये गये ओपन जिम में 5 उपकरण लगाये गये हैं। इसमें सेटअप बेंच, एयर स्वग, स्टेयर स्टेपर, लेग प्रेस, पुल अप व अन्य शामिल हैं ।इस जिम में व्यायाम करने वाले युवाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ग्राम प्रधान राम प्रकाश वर्मा ने सीडीओ एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यो की परिदृश्य चित्रकला भेंट की। कक्षा 10 की छात्रा आयुषी ने स्वयं से बनी परिदृश्य चित्रकला सीडीओ को भेंट की तो सीडीओ ने खूब पढ़ो का आशीर्वाद देते हुए पूछा पढ़कर क्या बनना चाहोगी तो छात्रा ने डॉक्टर बनने की बात कही।

इस मौके पर डीसी मनरेगा नरेंद्र कुमार,उपायुक्त सुनील तिवारी, बीडीओ बंकी रामेन्द्र सिंह कुशवाहा, बीडीओ देवा मुनेश चन्द्र, एडीओ पंचायत के के सिंह ग्राम प्रधान राम प्रकाश वर्मा, प्रधान चिलौकी सोमनाथ राजपूत, ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश वर्मा, बीना चतुर्वेदी, प्रिया श्रीवास्तव,आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button