करोड़ों किसानों के इंतजार की घड़ी खत्म! इस दिन खातों में आएगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त

नई दिल्ली: किसानों के लिए राहत भरी खबर जल्द आने वाली है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM KISAN Yojana) की 21वीं किस्त इसी महीने जारी हो सकती है। किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। पिछली 20वीं किस्त 2 अगस्त 2024 को जारी की गई थी, जिसके तहत 20,500 करोड़ रुपये की राशि 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर (DBT) की गई थी।
सालाना ₹6,000 की मदद तीन किस्तों में
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह रकम तीन समान किस्तों में—हर चार महीने बाद ₹2,000 के रूप में उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है ताकि वे खेती से जुड़ी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें।
कब आएगी 21वीं किस्त?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त 30 नवंबर 2025 से पहले जारी हो सकती है। जो किसान ई-केवाईसी और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं, उन्हें अगली किस्त मिलने की पूरी उम्मीद है। गौरतलब है कि 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 और 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। इसी पैटर्न को देखते हुए, नवंबर के आखिरी हफ्ते तक किसानों के खातों में धनराशि पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
सीधे खाते में पहुंचेगा पैसा
इस योजना के तहत किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से राशि भेजी जाती है। यानी सरकार द्वारा मंजूर लाभ सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर होता है। कृषि क्षेत्र में आर्थिक दबाव को कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना आज करोड़ों किसानों की वित्तीय रीढ़ बन चुकी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा भी कर दी जाएगी।



