मुंबई/ नई दिल्ली: मानसून (Monsoon) दस्तक दे चुकी है। देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है तो कई शहरों में अभी भी प्रचंड गर्मी है। हालांकि अब गर्मी की मार से राहत मिलने वाली है। मानसून आगे बढ़ रही है और जल्द ही बिहार, झारखंड समेत कई शहरों में बारिश होने वाली है।
Delhi-NCR में कैसा है मौसम
Delhi-NCR में गर्मी से राहत है। बारिश से मौसम सुहावना है। तापमान में गिरावट आई है। साथ ही दिन भर बदल छाए रहने का अनुमान है।
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी
चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय के कहर की वजह से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई। राजस्थान में कम दाब का क्षेत्र बन्ने से अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार- झारखंड में कब होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में 21-22 जून को बारिश का अनुमान है। साथ ही ओडिशा में 21-23 जून तक बारिश होने की संभावना है।
उत्तर पूर्वी और दक्षिणीय राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की मानें तो, उत्तर पूर्वी राज्यों और उप-हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश होने कि सम्भावना है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। दक्षिण भारत के राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश और बिजली कड़कने का अनुमान है।
पहाड़ी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तेज हवाओं और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। साथ ही तमिलनाडु में मंगलवार को और तटीय आंध्र प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने का अनुमान है।