चंदेरी और महेश्वर के बुनकरों ने खजुराहो के मंदिरों को साड़ियों पर उकेरा : राज्यपाल
भोपाल : मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राज्य के हस्तशिल्प विकास निगम के बुनकरों द्वारा बुनी गई खजुराहो के मंदिरों पर आधारित साड़ी राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च की। अब यह साड़ी बाजार में उपलब्ध होगी। इस अवसर पर हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक राजीव शर्मा एवं महाप्रबंधक महेश गुलाटी उपस्थित थे।
राज्यपाल पटेल ने बुनकरों द्वारा साड़ी पर निर्मित कंदरिया महादेव मंदिर की सराहना करते हुए कहा कि यह शिल्पकला का अद्भूत नमूना और कारीगरों के परिश्रम का सुफल है। राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया गया कि चंदेरी और महेश्वर के बुनकरों ने खजुराहो के मंदिरों को साड़ियों पर उकेरा है। हस्तशिल्प विकास निगम की आगामी योजना महेश्वर के घाट और ग्वालियर के किले पर आधारित वस्त्र श्रंखला तैयार करने की है।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े: — covid 19 : यूके में गैर-जरूरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर 17 मई तक प्रतिबंध
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos