भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर भोपाल में भव्य आयोजन, पूरा देश देखेगा नजारा
भोपाल: आने वाले 30 सितंबर को भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस है. इस मौके को सेलीब्रेट करने के लिए सेना ने पूरा तैयारी कर ली है. इस साल भव्य आयोजन भोपाल में होने जा रहा है. इस मौके पर भारतीय वायु सेना के बड़े अधिकारियों के साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री होंगे. फाइटर प्लेन के फ्लाई पास्ट का नजारा ऐसा होने वाला है कि इसे पूरा देश देखेगा. 30 सितंबर के आयोजन में मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट होने वाला है. इस दौरान भोपाल के भोजताल पर वायुसेना 91वां वर्षगांठ समारोह के आयोजन का नजारा देखने लायक होगा.
30 सितंबर के आयोजन के लिए मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट से पहले वायुसेना 28 सितंबर को फुलड्रेस रिहर्सल करने जा रही है. इससे पहले फ्लाई पास्ट का अभ्यास 26 और 27 सितंबर को होगा. भोपाल में 26 और 27 सितंबर को वायुसेना फ्लाई पास्ट का अभ्यास करेंगे. इसके बाद 28 सितंबर को फुलड्रेस रिहर्सल होगा. सबसे अंत में 30 सितंबर को मुख्यकार्यक्रम आयोजित है. यानी इस महीने के अंत में 4 दिन भोपाल में जलवा दिखने वाला है.
भोपाल के भोजताल पर आयोजित समारोह के अवसर पर भारतीय वायुसेना की ओर से राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथी होंगे. समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भी शामिल होंगे. इसके साथ ही वायु सेना प्रमुख वीएस चौधरी, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर मार्शल विभाष पांडे एवं वायुसेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहेंगे.