व्यापार

फ्लैट के रेट में यहां बिक रहा पूरा गांव, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली : साल 2008 में आई मंदी की मार (recession hit) की वजह से आज स्पेन का एक गांव बिकने की कगार पर पहुंच गया है. स्पेन और पुर्तगाल के बॉर्डर (Portugal’s border) के पास बसा Salto De Castro गांव 2,60,000 यूरो (2,16,87,831 रुपये) में बिक रहा है. गांव पिछले तीन दशक से सुनसान पड़ा है. यहां की इमारतें जर्जर होकर टूटने लगी हैं. एक शख्स ने साल 2000 के आसपास इसे डेवलप (develop) करने के इरादे से खरीदा था. लेकिन 2008 में आई मंदी ने इसके प्लान को चौपट कर दिया और Salto De Castro गांव का कायापलट नहीं हो सका.

जमोरा प्रांत में पुर्तगाल की सीमा के पास स्थित ये गांव मैड्रिड से तीन घंटे की ड्राइव की दूरी पर स्थित है. Salto De Castro में कई ऐसी इमारतें हैं, जिन्हें आप एक छोटे से स्पेनिश शहर के रूप में देख सकते हैं. इस गांव में 44 घर, एक होटल, एक चर्च, एक स्कूल, एक स्विमिंग पूल और यहां तक कि एक बैरक इमारत भी शामिल है, जिसमें सिविल गार्ड रहते थे. इन तमाम सुविधाओं के बावजूद Salto De Castro में लोग नहीं हैं. इस गांव को लोगों ने तीन दशक पहले ही इसे छोड़ दिया था.

गैलीशिया (Galicia) के एक शख्स ने 2000 के दशक की शुरुआत में एक पर्यटन स्थल के रूप डेवलप करने के इरादे से इस गांव को खरीदा था. लेकिन यूरोजोन संकट ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खरीदार को रीप्रेजेंट करने वाली कंपनी रॉयल इन्वेस्ट के रॉनी रोड्रिग्ज ने कहा- ‘इस गांव के मालिक का यहां एक होटल बनाने का सपना था, जो पूरा नहीं हो सका.’

आइडियलिस्टा वेबसाइट पर संपत्ति को बेचने के लिए लिस्ट किया गया है. वेबसाइट पर मालिक ने बताया- ‘मैं इसे बेच रहा हूं, क्योंकि मैं एक शहरी निवासी हूं और गांव के रखरखाव को बनाए नहीं रख सकता.’ रोड्रिग्ज ने कहा कि रूस, फ्रांस, बेल्जियम (belgium) और यूके से इस गांव को लेकर इंक्वायरी आई है. 300 लोगों ने खरीदने में दिलचस्पी भी दिखाई है. उन्होंने कहा कि एक संभावित खरीदार ने इसे बुक करने के लिए पहले ही पैसा जमा कर दिया है.

Salto De Castro का निर्माण बिजली उत्पादन कंपनी इबरडुएरो ने उन मजदूरों के परिवारों के लिए किया था, जो 1950 के दशक की शुरुआत में इस गांव के पास में जलाशय का निर्माण कर रहे थे. काम पूरा होने के बाद मजदूरों ने इस गांव को छोड़ दिया था. 1980 के दशक तक ये गांव पूरी तरह से खाली हो गया था. अब जो भी इसे खरीदेगा उसके सामने भी बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि Salto De Castro को डेवलप करने के लिए बड़ी रकम की जरूरत होगी.

Related Articles

Back to top button