राज्यस्पोर्ट्स

डब्ल्यूटीसी फाइनल में विजेता टीम को मिलेगी इतने करोड़ की धनराशि

स्पोर्ट्स डेस्क : 18 जून से 22 जून से साउथैम्पटन में डब्ल्यूटीसी फाइनल का मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. इसी बीच आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस ने घोषणा की है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम को 12 करोड़ की धनराशि मिलेगी, वही रनरअप टीम को लगभग 6 करोड़ रुपये मिलेंगे.

भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें इंग्लैंड में अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है. आईसीसी के मुताबिक, अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ होने पर कुल धनराशि को दोनों टीमों में बराबर देगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 4 करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

भारत की टीम ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देकर इस फाइनल में जगह बना ली थी, वही दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज कैंसिल होने के बाद न्यूजीलैंड टीम को सीधी एंट्री मिली थी.

न्यूजीलैंड टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीत दर्ज की है कि वो फाइनल मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम भारत को पछाड़ कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब टॉप पर है.

Related Articles

Back to top button