राज्य

महिला के पेट में था 15 किलो का ट्यूमर, सर्जरी कर डॉक्‍टर ने किया खुलासा

नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश (Mp) के इंदौर में डॉक्टरों (doctors) ने जटिल सर्जरी (surgery) कर के एक 41 वर्षीय महिला के अंडाशय (ovaries) से लगभग 15 किलोग्राम का ट्यूमर (tumor) निकाला है। महिला का पेट फूल रहा था और वह दर्द से परेशान थी। पढ़ें यह रिपोर्ट…

इंदौर में डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी के जरिये एक 41 वर्षीय महिला के अंडाशय से लगभग 15 किलोग्राम वजनी गांठ निकालकर उसे नया जीवन दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक गांठ के लगातार बड़ी होने के चलते पिछले आठ महीने से महिला का पेट फूल रहा था और वह तेज दर्द के कारण बेहद परेशान थी।

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अतुल व्यास ने शुक्रवार को बताया कि पांच सर्जन समेत 15 सदस्यीय चिकित्सा दल ने मंगलवार को दो घंटे में महिला के जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया। सर्जरी के दौरान जब हमने महिला के शरीर में चीरा लगाया, तो हम अंडाशय की भारी-भरकम गांठ देखकर हैरान रह गए। गांठ को बाहर निकालकर तौले जाने पर इसका वजन करीब 15 किलोग्राम निकला।

डॉ. व्यास ने बताया कि सर्जरी से पहले महिला का वजन करीब 50 किलोग्राम था जिसमें 15 किलोग्राम की गांठ का वजन भी शामिल है। सर्जरी के बाद महिला एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती है और फिलहाल उसकी हालत एकदम ठीक है। उसने हमसे कहा कि अब वह अपने शरीर में काफी हल्कापन महसूस कर रही है।

डॉ. व्यास ने बताया कि महिला के अंडाशय से निकाली गई गांठ के नमूने को हिस्टो पैथोलॉजी जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि कहीं वह कैंसर से पीड़ित तो नहीं है। सर्जन दल में शामिल सहायक प्रोफेसर डॉ. गौरव सक्सेना ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में पहली बार किसी महिला के अंडाशय से 15 किलोग्राम वजनी गांठ निकलती देखी है।

Related Articles

Back to top button