गोमती नगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का कार्य दिसम्बर तक होगा पूरा
लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का स्टेशन बनाने का कार्य दिसम्बर तक पूरा कर लेगा। पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने मंगलवार को बताया कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर काम तेजी से चल रहा है। इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का कार्य दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद यहां से मऊ और छपरा के लिए ट्रेनें शुरू की जाएंगी ।
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के साथ लिफ्ट भी लगाई जाएगी। इस स्टेशन को जल्द ही सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के पुराने प्रवेश द्वार पर बने वेटिंग हॉल से एक सीधा रास्ता एफओबी से जोड़ा जाएगा। इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में दिक्कतें नहीं होंगी।
इसके अलावा लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर बना पार्सल घर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) के आधार पर तैयार होगा। इसके बाद यहां से भी पार्सल की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो सकेगी। इससे पार्सल बुक कराने वालों की सुविधाएं और भी बढ़ जाएंगी।