राज्य

देश-दुनिया में विख्यात मरु महोत्सव का परमाणु नगरी पोकरण से हुआ आगाज

जयपुर। देश-दुनिया में विख्यात राजस्थान का मरु महोत्सव रविवार को उल्लास से शुरू हुआ। चार दिवसीय महोत्सव का आगाज परमाणु नगरी के रूप में मशहूर जैसलमेर के पोकरण शहर से हुआ, यहां भव्य शोभायात्रा, लोक लहरियों की गूंज, विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं और उत्सवी रंग-रसों ने खासा समा बाँधते हुए मरु संस्कृति की विलक्षणताओं और परंपराओं से रूबरू कराया।

पोकरण में मरु महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर समूचे शहर में उत्साह रहा। रास्ते भर व्यवसायियों, विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं, परिवारों और शहरवासियों ने रंगोली-माण्डणे बनाकर तथा पुष्प वृष्टि कर शोभायात्रा का स्वागत किया और अपनी खुशी का इजहार किया।

शोभायात्रा में बैण्ड की सुमधुर धुनों और लोकवाद्यों की स्वर लहरियों पर कलाकारों के कई समूहों ने आकर्षक लोक नृत्य प्रस्तुत कर मरु भूमि और राजस्थान की लोक लहरियों का परिचय दिया। शोभायात्रा में सजे-धजे ऊँटों पर सवार बीएसएफ के जांबाजों, बीएसएफ महिला टुकड़ी, बालिकाओं एवं महिलाओं की मंगल कलश यात्रा और विभिन्न झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। रास्ते भर नाच-गान करते हुए कलाकारों के समूहों ने कालबेलिया, अश्व, कच्छी घोड़ी, गैर आदि लोक नृत्यों की धूम मचा दी। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर समारोह में परिवर्तित हो गई।

भरत मिस्टर पोकरण एवं निकिता मिस पोकरण

पोकरण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित शुभारंभ समारोह में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद एवं आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण व इसके सम्मुख दीप प्रज्वलन के बाद गोल्डन बैलून आसमान में उड़ा कर चार दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया।

Related Articles

Back to top button